8 साल के बच्चे की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत-आँचलिक ख़बरें-अमर कुमार चंदन के साथ शाकिब रहमान

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 272

बिहार के समस्तीपुर में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आज तड़के सुबह स्कूल जाने के क्रम में एक 8 साल के बच्चे की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई

आपको बताते चलें कि बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर में एक 8 वर्ष के स्कूली छात्र दीपक कुमार की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जो ताजपुर का ही रहने वाला था वही ट्रक मौके से फरार हो गया स्कूली छात्र दीपक कुमार पहली क्लास का छात्र था और रोज की तरह अपने समय से स्कूल जा रहा था तभी पीछे से आ रहा ट्रक उसे रौंदते फरार हो गया. यह बच्चा ताजपुर के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था. वहीँ मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजन ने मृत शरीर को लेकर नेशनल हाईवे 28 को जाम कर दिया. घंटो जाम रहने के कारण पुलिस बल मौके पर पहुंची। बी डी यो बिनोद आनंद के काफी समझाने बुझाने और सरकारी मुआवजा देने के आश्वासन देने के बाद जाम को काफी मशक्कत के बाद हटाया गया

 

Share This Article
Leave a Comment