विश्व शान्ति के लिये नर्मदा पूजन संपन्न-आंचलिक ख़बरें-मनोज द्विवेदी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 05 at 1.31.59 PM

श्री नर्मदे हर सेवा न्यास में मनाई गयी नर्मदा जयंती.

अनूपपुर / नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर श्री नर्मदेहर सेवा न्यास में श्रद्धा व उल्हास के साथ माता नर्मदा जी की पूजा अर्चना की गयी। अमरकंटक के बराती धाम स्थित न्यास में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नर्मदा जयंती का पर्व पूर्ण आस्था के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर न्यास के ट्रस्टी एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामलाल रॊतेल एवं श्रीमती रीना रॊतेल, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी , श्रीमती अंजू शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय, अंजना कटारे, जिला महामंत्री भूपेन्द्र सिंह,भारत सिंह,राकेश शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा, राजेश पयासी, विजय उर्मलिया, सुधाकर मिश्रा,आशुतोष सिंह, अजय जायसवाल, शिव जी, दीपक शर्मा, राम भुवन गॊतम, नीरज गुप्ता, विजय तिवारी, नरेन्द्र पटेल, राजेन्द्र पटेल,श्रेष्ठा श्री, तपस्वी शौर्य के साथ सैकड़ों लोगों ने पूजन में हिस्सा लिया।
श्री नर्मदा मन्दिर के पुजारी वन्दे महाराज ने विद्वतापूर्ण तरीके से नर्मदा माता की विधिवत पूजा अर्चना कराते हुए मंत्रों एवं पूजन के विधि विधान की विस्तार से व्याख्या की। मुख्य यजमान मनोज द्विवेदी सपत्नीक के साथ अन्य श्रद्धालुओं ने विश्व शान्ति एवं कल्याण के लिये पूजन अर्चन उपरान्त हवन ,आरती की। तत्पश्चात प्रसाद भण्डारे का आयोजन किया गया। पूजन में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने माता नर्मदा जी से देश के साथ सभी की सर्वांगीण प्रगति, उत्तम स्वास्थ्य, सुख ,शान्तिः, विश्व कल्याण के लिये प्रार्थना करते हुए न्यास के अध्यक्ष श्री भगवत शरण माथुर के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना की।

Share This Article
Leave a Comment