वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
PHOTO ANNUAL DAY PUBLIC SCHOOL copy
◆ टॉपर्स को मिले लैपटॉप 
झुंझुनू।कस्बा पिलानी टैगोर पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सरगम 2020 रविवार को पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीएम झुंझुनू सुश्री प्रतिभा पूनिया ने की।विशिष्ट अतिथि चिड़ावा पुलिस उपअधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा, पिलानी पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक, सांगानेर जयपुर तहसीलदार विजेंद्र श्योराण, जिला शिक्षा अधिकारी चूरू डाइट रमेश पूनिया थे।सर्वप्रथम अतिथियों का विद्यालय चेयरमैन जयसिंह जांगिड़ एवं प्रबंध निर्देशक सत्यवीर जांगिड़ के नेतृत्व में अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर साफा एवं शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।सुश्री प्रतिमा पूनिया का विद्यालय प्रबंध समिति की सचिव पुष्पा जांगिड़ एवं विधालय प्राचार्या निशा राजोतिया ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया।तत्पश्चात अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन कर एवं विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर विद्यालय निर्देशक सत्यवीर जांगिड़ ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा विधालय की टॉपर छात्रा मोनिका पुत्री रमेश भैंसली को प्रशस्ति पत्र,11हजार रूपये नकद राशि एवं लैपटॉप तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में विधालय के 7 टॉपर विधार्थीयो को लैपटॉप,प्रशस्ति पत्र तथा 51 विधार्थीयों को 25 ग्राम के चांदी के सिक्के भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए विद्याथीर्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा की शिक्षक बच्चों को गुणवक्ता शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाए।कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद किशन भौमिया,ताराचन्द सैनी,मोतिलाल सैनी,विश्वनाथ भौमिया,डॉ.माधवानन्द सारस्वत,नगेन्द्र नौवाल,पार्षद राजेश फौरमेन, फूल सिंह सैनी सहित अन्य शिक्षा संस्थओं के प्रमुख,अभिभावकगण एवं पिलानी के गणमान्य लोग तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहें।अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।अंत में विद्यालय चेयरमैन जय सिंह जांगिड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Share This Article
Leave a Comment