झुंझुनू।राजस्थान सिविल सेवा अधिकरण ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चारावास (खेतड़ी) के अधीन उप स्वास्थ्य केंद्र विटेरा में सेवारत एएनएम सुभिता के स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाई है।गौरतलब है कि सीएमएचओ झुंझुनू ने 26 दिसंबर,2019 को एक आदेश जारी कर निरोगी राजस्थान अभियान रिपोर्टिंग के मद्देनजर सुभिता का स्थानांतरण कर दिया था।स्थानांतरण आदेश की पालना में बीसीएमओ खेतड़ी ने उसी दिन एएनएम को कार्यमुक्त भी कर दिया।एएनएम सुभिता की ओर से एडवोकेट सुनील सिंगोदिया ने अधिकरण में अपील प्रस्तुत की कि कार्य व्यवस्थार्थ पदस्थापन करने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है।उच्च न्यायालय ने भी इस तरह के स्थानांतरण को विधि विरुद्ध माना है।इस पर अधिकरण ने तर्कों से सहमत होकर एएनएम सुभिता के स्थानांतरण आदेश को स्थगित करते हुए उसे वापस उप स्वास्थ्य केंद्र विटेरा में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
एएनएम के तबादले पर अधिकरण की रोक-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
