नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी नगर थाना क्षेत्र स्थित मनिहारी प्लेटफॉर्म के पूरब अज्ञात व्यक्तियों के साथ हीरोइन (मादक पदार्थ) का सौदा होना है, इसकी सूचना पुलिस टीम को मिल गई ,पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चिन्हित जगह से दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार व्यक्तियों में कटिहार नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 लाल कोठी निवासी 31 वर्षीय राजेश पासवान उर्फ बंटी पासवान ,पिता कृष्णा पासवान,पटना के डेहरी थाना पुनपुन पिपरा निवासी 29 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं, दोनों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया है कि इन लोगों का मुख्य सरगना गोपाल कुमार महतो जो कुरसेला थाना क्षेत्र पत्थर टोला का निवासी है जो वर्तमान में किशनगंज रहता है उसकी निशानदेही पर किशन गंज पुलिस द्वारा गोपाल कुमार महतो को भी गिरफ्तार किया गया
गौरतलब है कि धर्मेंद्र कुमार कटिहार जीआरपी में सिपाही हैं, वही गोपाल कुमार महतो भी किशनगंज में जीआरपी सिपाही हैं,अब कटिहार पुलिस द्वारा किशनगंज पुलिस को सूचना दे दी गई है, वहां भी किशनगंज पुलिस द्वारा उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।