इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट्स के सदस्यों ने झुंझुनूं के नए जिला कलक्टर उमरदीन खान का किया स्वागत-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 11 at 6.17.48 PM

आम नागरिक निर्भिक होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं प्रमुखता से समाधान होगा- कलक्टर उमरदीन खान
झुंझुनूं,। नए जिला कलक्टर उमरदीन खान का मंगलवार को उनके कार्यालय में इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट्स के सदस्यों की और से स्वागत किया गया। करीब 40 मीनट तक कलक्टर उमरदीन खान ने पत्रकारों से चर्चा कर जिले की प्रमुख बड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनका जल्द समाधान करवाने की भी बात कही। वहीं कलक्टर ने कहा की मेडिकल के क्षेत्र मेेें और क्या सुधार हो सकते है उनको लेकर कार्य किया जाएगा तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने को लेकर भी उनका फोकस रहेगा। वहीं जिला कलक्टर ने कहा की आम नागरिकों की कोई भी समस्या हो तो वो निर्भिक होकर मेरे से मिल सकता है तथा मिलने के लिए कार्यालय पर पर्ची आदि भी लेने की जरूरत नही है वो निसंकोच होकर मेरे पास आए किसी भी व्यक्ति की कोई गंभीर समस्या हो तो जिला कलक्टर के दरवाजे हर समय खुले रहेंगे। कोई भी प्रभावित व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके भी अवगत करवा सकता है। क्योंकि जिले की समस्याओं का समाधान जिले में हो तथा कोई भी समस्या जिले से बाहर ना जाए ऐसी व्यवस्था मेरे कार्यकाल के दौरान की जाएगी। इस दौरान पत्रकार राजेंद्र सिंधी, संगठन के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, फैयाज अली, अजित जांगिड़, रामनिवास सोनी, प्रदीप गढ़वाल, सुरेंद्र बांगड़वा, जितेंद्रसिंह शेखावत, चंद्रकांत बंका, संजय सोनी, जावेद खान, निरज सैनी सहित आई.एफ. डब्लू. जे. के सदस्य मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment