विदाई समारोह में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 11 at 6.58.12 PM

झुंझुनू।इन्द्रमणी मंडेलिया शिक्षा निकेतन पिलानी में विभिन्न कक्षाओं के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समारोह कि मुख्य अतिथि मंडेलिया स्कूल प्राचार्या जया पाठक एवं विशिष्ठ अतिथि मंडेलिया स्कूल उपप्राचार्या अर्चना शर्मा थी।कार्यक्रम में विविध कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति दी गई।इस मौके पर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में बिताये गये अपने दिनों के सुनहरे क्षणों को भी साझा कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।समारोह के मुख्य अतिथि जया पाठक एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार ने इस वर्ष महाविद्यालय से उत्तीर्ण होकर जाने वाले विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हुये उन्हें आशीर्वाद दिया व उनके सफल होने की प्रार्थना की।बी.कॉम तृतीय वर्ष की रेखा सोनी मिस एनसाइक्लोपीडिया,एम.एस.सी रसायन विज्ञान फाइनल वर्ष की मिस अदिति बालापोता मिस ट्विंक्ल टोज,बी.एस.सी तृतीय वर्ष की आरजू सूरा मिस कॉन्जिनियल बी.ए. तृतीय वर्ष की प्रीति मिस डायनमिक रहीं।इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ दीप्ती कौशिक,व्याख्याता डॉ स्मितांजली मिश्रा, सोनिया माथुर,डॉ.त्रिवेणी,डॉ.सावित्री,नितेन्द्र पाठक,नत्थू कुमार,नंदलाल शर्मा,विजय गुप्ता,सुरेश सैनी,खेल प्रभारी नागेन्द्र राठौड़ व स्टॉफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment