सबौर भागलपुर में आयोजित किसान मेला २०२०-आंचलिक ख़बरें- अली रजा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 137

https://youtu.be/cpNfMvY63Do
यहां पर 140 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें किसान की खेती खराब मौसम में भी अच्छी खेती करने के बारे में बताया गया है यहां भागलपुर सांसद कहकशां परवीन ने पत्रकारों से बातचीत की यहां के बारे में बताया उन्होंने बताया कि यहां पर 140 स्टॉल लगाए गए हैं सभी स्टोर पर कहीं ना कहीं जो किसानों द्वारा तैयार किया गया सामान है और हम इस तरह अच्छी खेती कर सकते हैं जो अभी के मौसम के अनुकूल खेती पर असर पड़ता है वक्त पर पानी नहीं पड़ने के कारण खेती सही नहीं हो पाती दिक्कतें झेलनी पड़ती है तो उन सब दिक्कतों से निपटने के लिए ऐसा स्टॉल लगाया गया है जो अभी देखने को मिला है अगर बाढ़ भी है तो आप उससे उसके जमाव को रोक सकते हैं उन सब चीजों को यहां पर देखने और दिखाने का मौका मिला है यहां पर जो किसान आए हैं वह इनका लाभ जरूर उठाएंगे और इससे हमारी खेती में लाभ होगा।।

Share This Article
Leave a Comment