मानवता आज भी जिंदा रक्तदान कर दिया जीवनदान-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 55

सिंगरौली जिले में आज भी मानवता है जिंदा रक्तदान कर दीया जीवनदान जी हां हम बात करते हैं सिंगरौली जिले के नेहरू हॉस्पिटल जहां पर कल दिनांक से तड़प रही एक बच्ची जिसके शरीर में 3 पॉइंट ब्लड् शेष बचे थे तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी डॉक्टर ने मरीज को जवाब दे दिया था इसकी सूचना जब हमारे। संवाददाता को पड़ी तो संवाददाता ने तुरंत भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन। जिले के पदाधिकारी संजय साकेत भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष को खबरमिलते ही तुरंत नेहरू हॉस्पिटल पहुंचे और मरीज को रक्त दान कर दिया जीवनदान वहीं पर जिला अध्यक्ष। भीम आर्मी। संजय ने बताया कि सिंगरौली जिले में काफी राजनीतिक पार्टियां हैं जैसे बीजेपी हो और कांग्रेश कहीं सपाक्स तो कहीं आम आदमी पार्टी लेकिन यह राजनीतिक पार्टियां बड़ी-बड़ी वादे तो करती हैं लेकिन जब किसी की मदद की जरूरत पड़ती है तो यह कोई ना कोई बहाना बताकर अनुपस्थिति का देते हैं दर्जा
लेकिन। बहुत दुख होता है जब। गरीब असहारा भाई बहन माता पिता इमरजेंसी वक्त पर ब्लड नहीं मिलता तो और इस दुनिया से तड़प तड़प के अपना जान दे देते हैं।
मैं तो कहता हूं जब भी किसी असहारा गरीब। को ब्लड की आवश्यकता हो आप। कोई बहाना ना बना कर। स्वेच्छा से। ब्लड डोनेट। देने में अपना योगदान। जरूर दें।

Share This Article
Leave a Comment