आरटीपीएस काउंटर का उदघाटन हुआ-आंचलिक ख़बरें-रजनीश रंजन के साथ धनंजय कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 10 at 3.16.59 PM

छ्परा इसुआपुर प्रखण्ड के लौवां पंचायत अंतर्गत सांढ़वारा बाजार स्थित कर्मचारी भवन में आरटीपीएस काउंटर का उदघाटन हुआ ।बीडीओ चन्दन कुमार तथा मुखिया ममता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया ।बीडीओ चन्दन कुमार ने बताया कि यह प्रखण्ड का ग्यारहवां आरटीपीएस काउंटर है ।जिसका आज उद्घाटन हुआ है ।दो आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन भी अगले हप्ते कर लिया जाएगा ।इस काउंटर से पंचायत के लोगों को काफी मदद मिलेगा ।जन्म प्रमाणपत्र,आय प्रमाणपत्र,जातीय प्रमाणपत्र, ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन इत्यादि किया जाएगा ।मौके पर जिला परिषद गीता सागर राम,उप मुखिया अनिल राय, मुखिया प्रतिनिधि अरबिंद चौरसिया, पूर्ब मुखिया महाराणा प्रताप सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश राय,राजस्व कर्मचारी तहशील आलम,समिति सदस्य बिजय राय,कार्यपालक सहायिका करिश्मा कुमारी, वार्ड सदस्य रणजीत तिवारी,ललन प्रसाद कुशवाहा,वार्ड सचिव अरबिंद कुमार यादव,गंगासागर राम,बिश्वनाथ राय,मोती प्रसाद कुशवाहा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment