लगातार किसानों को बिन मौसम बारिश से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है
दिनांक 13- 3 -2020 को चित्रकूट जिले में सैकड़ों गांव में कुदरत का कहर देखने को मिला भारी मात्रा में ओलावृष्टि पत्थर पड़े जिसने किसानों के मुंह से निवाला ही छीन लिया
जानवरों से परेशान किसान और रात दिन अपनी फसल की करता था रखवाली पर कुदरत के कहर के सामने टेक दिए घुटने और हुआ लाचार आज किसान के पास बेबसी और आंसू के सिवा कुछ भी नहीं है
अन्नदाता कुदरत के कहर से नहीं बचा पाया अपनी फसल
खपड़े के बने लोगों के घर के सारे खपड़े चूर हुए और लोगों के फोर व्हीलर गाड़ी के कांच भी टूटे
चित्रकूट जिले के कर्वी मानिकपुर राजापुर पहाड़ी रामनगर मऊ क्षेत्र में जमकर ओले गिरे.
अब देखना यह है कि प्रदेश सरकार अन्नदाता के आंसू पोछने के लिए कौन सा कदम उठाती है क्या अन्नदाता के दर्द को अपना दर्द समझेगी प्रदेश सरकार