सिंगरौली जी हां जिला मुख्यालय के महज कुछ ही दूर पर स्थित वार्ड क्रमांक 44 ग्राम तेलाई मोड़ चौराहा यहां पर हनुमान जी की प्रतिमा मूर्ति स्थापित है जहां पर लोग पूजा करते हैं और हर मंगलवार के दिन महावीर जी के स्थान पर रामचरितमानस रामायण का पाठ किया जाता है इसी तरह आज दिनांक को दिन मंगलवार हनुमान जी की जगह पर रामायण का पाठ किया जा रहा था तभी सायं 7:00 बजे। बिलौजी निवासी युवक लवऊ राम शर्मा शराब पीकर धार्मिक स्थल पर गया जहां पर वहां पर रामायण करवा रहे पुजारी जी ने कहां कि आप यहां पर शराब पीकर आए हैं जो बिल्कुल उचित नहीं है कृपया आप यहां से चले जाएं इतने में ही युवक पुजारी जी से गाली गलौज कर अभद्रता तरीके से व्यवहार करने लगा यहां तक कि यह भी कहा कि मेरा थाना पुलिस कुछ भी नहीं कर सकता जहां भी जाना है जा सकते हो फिर कुछ देर बाद हंड्रेड डायल को किया गया जो खुटार चौकी से 100 डायल आई और युवक की तलाश करने लगी लेकिन युवक घटनास्थल से फरार हो चुका था आसपास युवक की तलाश की गई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला.अब देखने की बारी है कि प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करती है ऐसे धार्मिक स्थल पर अभद्रता करने वाले अपराधियों के साथ.