किशोरवस्था एवं मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
PHOTO BIRLA SCHOOL PILANI WORKSHOP
झुंझुनू।बिरला स्कूल पिलानी के प्रांगण में रविवार को किशोरावस्था एवं मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित की गई। बिरला स्कूल पिलानी के अधिकारी विजय तोला ने बताया की रविवार को विद्यालय की स्वच्छता एवं मानसिक विषय पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया गया। जिसके मुख्य वक्ता डॉ रवि कुमार शर्मा निर्देशक नियरो फिजीचियेटरी अस्पताल उदयपुर से थे,जो बिरला स्कूल पिलानी के पूर्व छात्र भी रह चुके है,उन्होंने छात्रों मे हो रहे तनाव एवं परीक्षा के मानसिक दबाव के बारे में अपनी परिचर्चा प्रस्तुत की।डॉ रवि ने अपने व्याख्यान में बताया की इस दबाव से उभरने के बहुत सारे उपायों के बारे में भी विधाथीयों की जानकारी दी।विद्यालय उपप्राचार्य वीके शर्मा ने डॉ रवि कुमार शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।मंच का संचालन नरेंद्र कुमार शर्मा ने किया।
Share This Article
Leave a Comment