झुंझुनू।जिले के सूरजगढ़ थाना इलाका के रघुनाथपुरा गांव में रविवार को एक नाबालिग छात्रा की कुएं में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुरा गांव की 12वीं कक्षा में अध्यनरत एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा का पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस बल ने ग्रामीणों के सहयोग से बालिका के शव को कुएं से बाहर निकाला।इस दौरान नाबालिग छात्रा की मौत हो गई।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सूरजगढ़ सीएचसी लाई है।थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि छात्रा का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा कर रहा है। उसके बाद छात्रा की मौत की वजह क्या रही है इसके कारणों की जांच की जायेगी।
झुंझुनू-कुएं में गिरने से छात्रा की मौत-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
