उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक परिसर में 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 25 जोड़ों का बड़ी धूमधाम से विवाह कराया गया। कार्यक्रम में चित्रकूट के उप जिलाधिकारी शेषमणि पांडे बड़ी व्यस्तता होते हुए भी थोड़ी देर के लिए मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक परिसर में उपस्थित होकर सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। और प्रदेश सरकार की इस योजना से गरीब परिवार की बहुत सी बेटियों का विवाह बड़ी खुशियों के साथ कराया जा चुका है और आगे भी योगी सरकार ऐसी योजनाएं ला कर सीधे लाभार्थियों को लाभ दिलाएगी यह बात जिलाधिकारी चित्रकूट ने कही ।चित्रकूट के सांसद श्री आरके पटेल व मऊ मानिकपुर विधायक श्री आनंद शुक्ला जी व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित नहीं हो सके ।कार्यक्रम की तैयारी खंड विकास अधिकारी श्री हेमांशु पांडे ने की और उनके ब्लॉक के ही जागेश्वर बाबू और श्री आलोक कुमार बाबू ऐडियो समाज कल्याण ने कार्यक्रम को संजोया। और ब्लॉक के ही एडीओ पंचायत श्री संतोष त्रिपाठी के साथ उनके साथ चार सचिव श्री अलखनन्द खन्ना, श्री नारायण सचान ,श्री श्रीकांत, श्री सतीश पांडे आदि ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। और पूरी व्यवस्थाओं में ध्यान भी दिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री की सूझबूझ से, पूरे प्रदेश में बहुत सी ऐसी शादियां गरीब परिवार की विवाह योग्य कन्याओं को उपहार देकर शादियां सामूहिक रूप से कराई गई हैं । गरीब कन्याएं जो पात्र हैं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग की गरीब बेटियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाता हैं कार्यक्रम के सभी जोड़े व उनके परिजन खुश दिखे मंच संचालक वक्ता के रूप में श्री दीपक त्रिपाठी ने संचालन किया व स्वयं गीत भी गाए. साथ ही स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम किया . चित्रकूट से अभय पांडे हरमोनियम, मोहित जी तबला, संग्रमणी आर्गन व वीरेंद्र जी ने पैड़ से सभी ने संयुक्त रूप से अच्छा वाद्य बजाते रहे. हलका इंचार्ज श्री अनिल कुमार व कस्बा इंचार्ज अमित चौरसिया व महिला कांस्टेबल श्री स्वाती सिंह सुरक्षा में ड्यूटी निभाई कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने व ब्लाक प्रमुख श्री शिवाकांत बलवा ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया ब्लाक प्रमुख के साथ ही उपजिलाधिकारी कार्यक्रम में पधारे थे विवाह कार्यक्रम में पंडितों ने 25 जोड़ों को बकायदा वि्धि विधान से विवाह संपन्न कराया जीजाओ ने सालियों को रस्मों के हिसाब से पैसे भी दिए। व ब्लॉक परिसर के कार्यक्रम में शामिल सभी लाभार्थी व उनके परिजन बहुत खुश नजर आए।
चित्रकूट उत्तर प्रदेश से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक खबरें अपनों की खबर आप तक