सिंहस्थ से अब तक बहुप्रतीक्षित अतिक्रमण मुहिम का आज आगाज हुआ। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रशासन को दिए गए निर्देशानुसार स्थानीय इंदिरा मार्केट स्थित नाले पर बने अतिक्रमण को आज धराशायी किया गया। नगर में मल जल निष्कासन में आ रही बाधा एवं अतिक्रमण को लेकर भालचन्द्र तिवारी द्वारा लगाई गई जनहित याचिका पर निर्णय देते हुए न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए थे परंतु अब तक इसका पालन नही हो सका था। अवमानना करने पर न्यायालय ने कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट की कार्यवाही खरगोन कलेक्टर बड़वाह एसडीएम पर की गई थी जिसके पश्चात अब ये कार्यवाही पूरी हुई। अतिरिक्त पुलिस बल एवं नगर निकायों की टीम के संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा मार्किट, शासकीय चिकित्सालय, एवं इंदौर इच्छापुर मार्ग का स्थायी अतिक्रमण हटाया गया.: हाइवे स्थित इंदिरा मार्केट का अतिक्रमण हटाया-बड़वाहःप्रशासन ने आज नगर के मध्य से गुजरने वाले इंदौर-खंडवा मार्ग स्थित निकाय के इंदिरा मार्केट व उसके आसपास का अतिक्रमण हटाया। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्केट के नीचे दबे नाले को ओपन करने हेतु लगी जनहित याचिका के संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा कंडम का आदेश पारित करने पर कार्यवाही हुई है।
बहुप्रतीक्षित अतिक्रमण मुहिम का आज आगाज हुआ-आँचलिक ख़बरें-मनोज जैन
