विधायक कोष ख़र्च करवाने में खेतड़ी विधायक जिले में अव्वल-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 16 at 11.00.20 AM

(विधायक क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत चालू वित्तीय वर्ष में झुंझुनूं जिला परिषद राज्य में प्रथम स्थान पर।)

झुंझुनूं :-विधायक क्षेत्रीय विकास कोष से विकास कार्यों के लिये प्रथम साल के दौरान प्रस्ताव देने में नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा सबसे सक्रिय रहे हैं। उन्होंने 31 मार्च को समाप्त होने वाले प्रथम वित्त वर्ष के दौरान 2करोड़ 25 लाख के आंवटन के विरुद्ध अब तक 2 करोड़38 लाख के कार्यों की अभिशंसा कर दी है।
दूसरे स्थान पर खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह रहे हैं, जिन्होंने अब तक 2 करोड़ 20 लाख के प्रस्ताव दिये हैं। इसी तरह मंडावा के पूर्व विधायक एवं बाद में सांसद बने नरेन्द्र कुमार ने वित्त वर्ष की शुरुआत में ही एक साथ 2 करोड़ 18 लाख के प्रस्ताव दिये थे परंतु कुछ कार्य गाइडलाइन में नही होने के कारण जिला परिषद द्वारा अभी तक 1करोड़ 75 लाख की ही स्वीकृती जारी की गई है। सूरजगढ़ विधायक द्वारा 1करोड़ 68 लाख के, उदयपुरवाटी द्वारा 1 करोड़ 8 लाख, झुंझुनूं विधायक द्वारा 90 लाख, तथा पिलानी विधायक द्वारा 84 लाख के कार्यों की अभिशंसा की गई है।
जिला परिषद द्वारा अब तक सर्वाधिक 2 करोड़ के कार्यों की स्वीकृतियाँ खेतड़ी विधायक द्वारा प्रस्ताव सबसे पहले देने के कारण इस विधानसभा क्षेत्र के लिये जारी की गई है।
विधायक क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत चालू वित्तीय वर्ष में सीईओ रामनिवास जाट के आने के बाद सर्वाधिक 74% राशि की वितीय स्वीकृतियाँ जारी कर झुंझुनूं जिला परिषद राज्य में प्रथम स्थान पर है।
अन्य जिलों में सामान्य प्रवृत्ति है कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रथम तीन साल तक स्वीकृतियाँ कम जारी होती है तथा चुनावी साल से पहले साल अर्थात चौथे साल काम मे गति आती है।झुंझुनूं जिले के विद्यायकों द्वारा पहला वितीय वर्ष पूरा होने से पहले ही तीन चौथाई राशि के प्रस्ताव देना उनकी आम जनता के प्रति लगातार जुड़ाव रहने का अच्छा संकेत है।

Share This Article
Leave a Comment