झाबुआ 12 अप्रैल, 2022। 11 अप्रैल 2022 को विकासखण्ड रानापुर के निकट ग्राम रामपुरा में स्थित कुष्ठ रोग एवं पुर्नवास केन्द्र करूणा सदन में उपस्थित समस्त 23 कुष्ठ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ.एन.के.पठान जिला कुष्ठ अधिकारी झाबुआ द्वारा किया जाकर कुष्ठ रोग के बारे में भ्रम एवं समाज में व्याप्त भ्रांतियो को दूर भगाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई साथ ‘‘जल-तेल उपचार‘‘ विधि के बारे में समझाईश दी गई, तदोपरांत कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि डॉ.जे.पी.एस.ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ तथा डॉ. जी.एस.चौहान मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी रानापुर का स्वागत करूणा सदन की सिस्टर/स्टाफ द्वारा गुलदस्ता भेट कर एवं उपस्थित रोगियों द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया। चयनित कुष्ठ रोगियों को आवश्यकतानुसार उन्हे वाकर्स, स्टीक, बैसाखी, स्प्लींट एवं सभी कुष्ठ रोगियों को पद रक्षक सेंडल (एम.सी.आर) का वितरण उनके पैरो की नाप अनुसार किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में और भी मरीजों की आवश्यकता की पूति करने हेतु सीएमएचओ महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित अधिकारी कर्मचारी स्टाफ तथा कुष्ठ रोगियों का आभार संदीप खरे एनएमए द्वारा व्यक्त किया गया ।