पत्रकारिता को बेरोजगारी दूर करने का ना समझें माध्यम — राजेश बादल
अनूपपुर / विधायिका, कार्यपालिका ,न्यायपालिका की तरह पत्रकारिता का अंतिम उद्देश्य जन कल्याण है। पत्रकार कठिन श्रम कर उक्त तीन प्रमुख स्तंभों के बीच समन्वय से कार्य कर रहे हैं। राष्ट्र के समक्ष बहुत सी चुनौतियां हैं ,परिस्थितियों के अनुसार राष्ट्रीय एकता को बनाए रखते हुए जनता के हितों के लिये कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है। शहडोल बाणगंगा के समीप विवेकानंद हाल में 28 फरवरी, शुक्रवार को आयोजित म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार म प्र सरकार के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने व्यक्त किये। मंचासीन आदिमजाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह, अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह , म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया , वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल, एडीजीपी जी जनार्दन, डी आई जी पी एस उईके, अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ,सी ई ओ पार्थ जायसवाल, एडिशनल एसपी प्रतिमा मैथ्यू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षद्वय मो अली, अनिल त्रिपाठी ,अध्यक्ष मण्डल के प्रदेश सचिव मनोज द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी, दिनेश अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा, कृष्णा तिवारी नगरपालिका अध्यक्ष सत्यभामा गुप्ता, पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी, जिलाध्यक्ष राहुल सिंह राणा,अजय शुक्ला, अनूपपुर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, उमरिया के बाबा पाठक के साथ शहडोल ,अनूपपुर ,उमरिया के सैकडों पत्रकार ,गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने चेताया कि पत्रकारिता के लिये मर्यादा बहुत जरुरी है। इस हेतु अपनी सीमा स्वयं पत्रकारों को तय करना होगा।
म प्र सरकार के आदिमजाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह ने कहा कि श्रम विकास का मूल मंत्र है। श्रम उन किसानों, मजदूरों, सैनिकों ,कर्मचारियों, व्यापारियों का भी है जो देश निर्माण के लिये श्रम करते हैं। पत्रकार समाचार के माध्यम से हमें जागृत करते रहते हैं । वो समाज के सचेतक हैं, इसलिए उनकी जवाबदेही बहुत है।
इससे पहले कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ माता सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत् राहुल सिंह राणा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन एवं संचालन राजेन्द्र मिश्रा ने किया।
पत्रकारिता बेरोजगारी दूर करने का माध्यम नहीं — कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में आयोजित पत्रकारिता कार्यशाला को संबोधित करते हुए
राज्यसभा टीवी के पूर्व निदेशक तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने कहा कि पहले लोग समाज सेवा ,जन कल्याण की जुनूनी भावना के साथ पत्रकारिता में आते थे। तब काम करने का , गुणवत्ता युक्त समाचार बनाने की स्वस्थ होड होती थी। समाज मे पत्रकारों का संघर्ष सम्मानित था। आभाव की लेकिन बेखॊफ पत्रकारिता होती थी। आज लोग रोजगार की संभावनाएं तलाशने के लिये पत्रकार बन रहे हैं। जब आप पैसे कमाने के अवसर के रुप में देख कर पत्रकारिता करते हैं तो ही बहुत ही समस्याएं उत्पन्न होती है। तब सरपंच आपके विरुद्ध मामला दर्ज करवाता है एवं ऐसे ही पत्रकारों को लोग इज्जत नहीं देते।
म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि लंबे समय से कार्य करते हुए मैं थक गया हूँ । अब संगठन को अच्छे, मजबूत ,कुशल , समर्पित पत्रकारों की जरुरत है ,जो संगठन का कार्य मजबूती से संभाल सकें । उन्होंने अपील की कि पत्रकार एकजुट होकर जनता के हितों के लिये कार्य करें। मंच को मो अली, अनिल त्रिपाठी, राजनारायण मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द पाण्डेय, अजीत मिश्रा के साथ अन्य लोगों ने भी संबोधित किया ।
शिल्पी, सुमिता, विजय को मिली नई जिम्मेदारी —-
डा श्रीमती शिल्पी अग्रवाल को शहडोल जिले के लिये एवं श्रीमती सुमिता शर्मा को महिला प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया। जबकि विजय उर्मलिया को अनूपपुर जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
किया आभार प्रदर्शन —-
संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि संभागीय सम्मलेन में हमारे छोटे से आग्रह पर पधारे सभी सम्मानीय अतिथियों प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया, खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल आदिम जाति कल्याण मंत्री, शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, राष्ट्रीय ख्याति लब्ध पत्रकार राजेश बादल, शहडोल ए डी जी जे जनार्दन राव, डीआईजी पी एस उइके, अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर सहित संगठन के सभी प्रदेश स्तर के सम्मनीय पदाधिकारियों मो अली, मनोज द्विवेदी, दिनेश अग्रवाल, अजय शुक्ला, अरविन्द बियाणी , शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिले के सभी पदाधिकारियों और सदस्य पत्रकार बंधुओं का जिनके सहयोग के बिना यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न ही नही हो सकता था, उनका हृदय से आभारी हूं। शहडोल जिला अध्यक्ष राहुल सिंह राणा ,संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ,संभागीय महासचिव कृष्णा तिवारी, सहित उनकी पूरी टीम का मैं ह्रदय से आभारी हूँ।