अलीराजपुर मे ग्राहक मिलन समारोह आयोजित-आंचलिक खबरे-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 15 at 7.41.59 PM

 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एस. वसुनिया के मार्गदर्शन व निर्देश अनुसार जिला झाबुआ व अलीराजपुर की 20 शाखाओं मे दि. 01-12-2022 से 15-12-2022 तक बचत पखवाड़े का आयोजन अंतर्गत शाखा अलीराजपुर शाखा मे बैंक ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन गोपाल दास चौहान, अरविन्द गेहलोत, कमलजी जैन, मुस्तनजी मर्चेन्ट, सुश्री रेणुका बेन तंवर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें अलीराजपुर क्षेत्र के सम्माननीय अमानतदार व ब्यापारी गण शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की पूजा से हुई। राजेश राठौड़ नोडल अधिकारी, एस.सी.वाघे, जे.एस. भाभर शाखा प्रबंधक, द्धारा फुलमाला व साल श्रीफल भेंट कर श्रेष्ठ अमानतदारो का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम मे बैंक के श्रेष्ठ अमानतदार
रविंद्र सिह वाघेला, के.के.माहेश्वरी, अमित परवाल, राहुल चौहान, प्रहलाद कोठारी, रामानंद तिवारी, कैलाश सिलाका, चिमनसिह सोलंकी, सुश्री नूतन बाला तंवर, सुश्री भद्रशीला पंवार, श्रीमती जयश्री वर्मा, श्रीमती कुसुम पंचौली, गोपाल माली, रमेश राठौड़, आशूतोष औझा* तथा मुख्य अतिथि गणो
आदि का साल श्रीफल व पुष्पमाला से सम्मान किया गया ।
सम्मान उपरांत चौहान व समस्त अतिथियों ने जिला सहकारी बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा की।
अरविंद गेहलोत, कमल जैन, रेणुका तंवर, मुस्तन सेठ, माहेश्वरी द्धारा अन्य समस्त वरिष्ठ नागरिकों से अधिक से अधिक अमानत सीसीबी मे जमा करने का आह्वान किया।WhatsApp Image 2022 12 15 at 7.40.23 PM

बैंक के नोडल अधिकारी राठौड़ द्धारा बताया गया कि *बैंक के महाप्रबंधक आर.एस. वसूनिया के नेतृत्व मे बैंक वर्तमान मे लाभ मे होकर, अन्य बैंकों से अधिक ब्याज दे रहा है, एन.ई.एफ.टी, सीटीएस चैक बुक, एस एम एस अलर्ट, ए टी एम व लाकर सुविधा तथा अन्य ऋण सुविधाएं व न ई टेक्नोलॉजी की ओर जा रहा है। बैंक किसानों को शून्य प्रतिशत पर फसल ऋण, पशूपालन, मत्स्य पालन केसीसी ऋण भी दे रहा है। चांदी तारण ऋण व हाउस ऋण, भी दिया जा रहा है।
बैंक शाखा अलीराजपुर व संस्था अलीराजपुर, बोरखड, बोरझाड, आंबुआ, सौरवा, चांदपुर, नानपुर के संस्था प्रबंधक व समस्त स्टाफ व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उपस्थित अमानत दारो को राजेश राठौड़ व जे.एस. भाभर, एस.सी. वाघे, विजय नासा द्बारा बैंक द्वारा प्रदाय नवीन सेवाओं के संबंध में बतलाया गया । संचालन शैलेश थेपडिया ने किया व
आभार महेन्द्र सिंह राठौर पर्यवेक्षक ने माना।

Share This Article
Leave a Comment