इलाज कराने आई महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा-आंचलिक ख़बरें- दीपेन्द्र कुमार व नवीन कुमार

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 7

सहरसा जिला अंतर्गत कहरा ब्लॉक के पंडरी पंचायत का मामला जहाँ पी ए सी बरियाही हाॅस्पीटल में इलाज कराने आए महिला की मृत्यु हो गया डॉक्टर एवं नर्सों की लापरवाही के कारण पूनम देवी /पति राजेश शाह की मृत्यु हो गई इलाज कराने से पहले पूनम देवी से ₹10000 की मांग किया गया था जो राजेश शाह नहीं दे पाए और उसकी देख रेख मे ढीलापन कर दिया जिस वजह से पूनम देवी की मृत्यु हो गई सहरसा में एक भी ऐसा हास्पीटल नहीं जो गरीब परिवार की फ़्री मैं ईलाज हो सके सवाल यह उठता दिख रहा है जो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कितने करोड़ रुपये खर्च किए होंगे महजा गरीब के लिए कोई फायदा नहीं

वही आक्रोशीत परिजनों ने आग जनी व सरकार के खिलाफ नारे वाजी किया वही धटना सूनते ही जिला पार्षद धीरेन्द्र यादव ने कहाँ अर्जुन और लोगों की जान चला गया है बच्चा मर गया है बच्ची मर गया यहां बढ़िया है या हॉस्पिटल में नर्स व प्रभारी एवं व्यवस्थापक सब के सब लापरवाह है.

Share This Article
Leave a Comment