ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रकाश शाह अमेरिका द्रारा 523 हृदय रोगियों का किया परीक्षण-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 25 at 1.13.56 PM 1

 

चित्रकूट, संत रणछोड़दास महाराज के कर-कमलों द्रारा चित्रकूट के जानकी कुण्ड में स्थापित श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में विशाल ह्रदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में अमेरिका शिकागो से पधारे विश्वविख्यात ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश शाह द्रारा चित्रकूट एवं आसपास के अंचलो के ह्रदय रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया। पूज्य गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया गया इस शिविर में 523 हृदय रोगियों का परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया | वही ट्रस्ट के ट्रस्टी एवम डायरेक्टर डा बी के जैन ने बताया कि यह शिविर सोनाशाह हार्ट फाउन्डेशान युएसए एवं सदगुरु ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिससे चित्रकूट क्षेत्र के आस पास के सभी आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके।डॉ. प्रकाश शाह के साथ जानकीकुण्ड चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राजपूत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पूनम आडवानी, गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.दीपक शर्मा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.मुकुल प्रीतम एवं अन्य नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से शिविर का सफलतापूर्वक सञ्चालन हो रहा है |WhatsApp Image 2022 11 25 at 1.13.56 PM

Share This Article
Leave a Comment