बरेली कैंट थाना क्षेत्र के 39 लोगो पर दर्ज हुआ गैंगरेप का मुकदमा-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 31

आरोपी पक्ष के लोगो ने सी ओ सिटी से मिलकर आरोपों को फ़र्ज़ी बताया।

दरअसल बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की एक महिला ने 17दिसम्बर को गांव के 39 लोगो पर गैंगरेप का आरोप लगाया था।
जिसमे एस एस पी के आदेश पर कैंट थाने में गांव के 39 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया ।
जब आरोपी पक्ष के लोगो को मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली तो सी ओ फर्स्ट सिटी अशोक कुमार से मिलकर बताया कि जिस महिला ने 39 लोगो पर गैंगरेप का आरोप लगाया है ।वह सरासर झूठ है जब कि सच्चाई यह कि महिला के पति ने गांव के कई लोगों से रुपये उधार ले रखे है जब लोगो ने उसके पति से रुपये मांगे तो उसकी पत्नी ने कर्ज़ा देने वालो पर ही गैंगरेप का आरोप लगा दिया ताकि उधार लिये रुपये वापस न देने पड़े।
फिलहाल सी ओ ने निष्पक्ष जांच करके कार्यवाही करने का अस्वासन दिया है।और मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment