सतना-दस्यु सुंदरी साधना पटेल पुलिस के हत्थे चढ़ी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 72

एमपी यूपी के सीमाई इलाके में दहसत का पर्याय बनी दस्यु सुंदरी साधना पटेल भी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ी ,सतना पुलिस ने मझिगवां थाना इलाके के करियन के जंगल से गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार साधना पटेल के कब्जे से एक 315 बोर की राइफल भी जब्त की गई गई ।साधना पटेल पर एमपी में दस हजार और यूपी में 30 हजार का इनाम था ।

तराई में बचे इकलौते डकैत गिरोह का आज सफाया हुया ,दस्यु सुंदरी साधना पटेल अब पुलिस के कब्जे में है। सतना पुलिस ने , मझगवां थाना इलाके के करियन के जंगल से पुलिस मुठभेड़ में साधना पटेल को गिरफ्तार करने का दावा किया है। साधना पटेल की गिरफ्तारी से चित्रकूट की वादियां अब डकैत विहीन हो चुकी ।बबली गैंग के सफाये के बाद साधना पटेल गिरोह ही बचा था जिसका आज सफाया हो गया ।साधना पटेल पर लूट और अपहरण के आधा दर्जन मामले दर्ज है ।साधना पटेल बबली गैंग में शामिल होने वाली थी लेकिन बबली गैंग के सफाये के बाद वो भूमिगत हो गयी थी . ,सतना पुलिस ने गुजरात हरियाणा दिल्ली और झांशी में दबिस दी ।आखिरी लोकेशन सतना के करियन के जंगल मे मिली और घेराबंदी कर पुलिस ने साधना पटेल को गिरफ्तार कर लिया

Share This Article
Leave a Comment