अवैध खनन पर नहीं लग पा रहा अंकुश-आँचलिक ख़बरें-मुन्ना विश्वकर्मा

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 31

कुरारा हमीरपुर :- शासन प्रशासन की सख्ती पर खनन माफियाओं की मनमानी भारी पड़ रही है। खनन पर रोक लगाने की तैयारी के बाद भी अभी तक जिले में अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रहा है। जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। मामले पुलिस की पकड़ में आ रहे है। लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने से जिले मे अवैध खनन का दौर जारी है।
कुरारा कस्बे के बेरी गांव की बेतवा नदी पर भारी भरकम मशीनें लगाकर बेतवा नदी के बीचों-बीच मशीनें लगा कर प्रशासन को ताक में रखकर अवैध खनन कर रहे आपको बता दें कि बेतवा नदी पर 10/36, 10/33, 10/30, 10/29 में भारी भरकम मशीनों के जरिए अवैध खनन किया जा रहा। इसके बाद भी किसी आला अफसर ने यहां जांच करने की जहमत नहीं उठायी है। हालत यह है कि नदी के बीचों बीच पोकलैंड मशीन से भारी मात्रा में मौरंग को निकालकर बाहर बड़े क्षेत्रफल में डंप कर दिया गया है और इसे ट्रकों में ओवरलोड भरकर कई जनपदों में भेजा रहा है। अब ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चल रहा है तो खनन माफियाओं ने लोकेशन देने वालों की संख्या में इजाफा कर दिया है वह दिन रात आला अधिकारियों की गाडिय़ों के आसपास घूमते रहते हैं। जिससे किसी भी कार्रवाई की जानकारी तुरंत खनन माफियाओं तक पहुंच सके।

Share This Article
Leave a Comment