स्वच्छता माह के अंतर्गत दिनांक 8 फरवरी को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा झाबुआ के वार्डो में पेदल भ्रमण किया था। इस दौरान आजाद चौक पर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा के समीप अस्तव्यस्थ हालात में बिजली का पोल लगा था। जिसे आम नागरिकों ने कलेक्टर महोदय का ध्यान आकर्षित किया था। कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर नगरपालिका एवं विद्युत विभाग को तत्काल पोल हटाए जाने के निर्देश दिए थे। इस तारत्मय में आज यहां पर नवीन पोल लगाया गया एवं अस्तव्यस्थ तारों को भी व्यवस्थित रूपसे किया गया है। स्वच्छ झाबुआ, सुंदर झाबुआ को बनाने के लिए कलेक्टर महोदय का निरंतर भ्रमण स्वच्छता माह फरवरी मे होगा। आज कलेक्टर महोदय सायं वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 का भ्रमण करेंगे एवं यहां पर स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यो का जायजा लेंगे।