पांच अभियुक्तों के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुण्डा एक्ट व 12 अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की गयी कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 16 at 8.46.07 PM

 

चित्रकूट।आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने आमजनमानस में भय एवं आंतक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 05 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट व 12 अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त गुड्डू उर्फ दीपक पटेल पुत्र बोधीलाल निवासी चुनहापुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुण्डा एक्ट तथा अभियुक्त (1) त्रिलोकी पुत्र दिलदार सिंह (2) बच्चा राजपूत पुत्र दिलदार निवासीगण चकजाफर (3) रामनेश (4) शिवनरेश पुत्रगण राजाराम निवासीगण मरजादपुर थाना कोतवाली कर्वी (5) रुपेश (6) राकेश पुत्रगण छोटेलाल (7) छोटेलाल पुत्र बाबूलाल निवासीगण मैनहाई (8) दिनेश उर्फ दुलदुल (9) रामनरेश पुत्रगण गौरीशंकर (10) सतीश पुत्र रामनरेश (11) कंचन (12) बिल्ला पुत्रगण घनश्याम निवासी तरौहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।WhatsApp Image 2022 02 16 at 8.46.08 PM 1प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर गिरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त (1) बच्चू पुत्र हीरालाल (2) लखन उर्फ लक्ष्मण पुत्र बौरा निवासीगण चुरेहकशेरूआ थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट (3) पवन उर्फ मुनुआ पाण्डेय पुत्र जागेश्वर निवासी सेखापुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर अवेधश कुमार मिश्र द्वारा अभियुक्त प्रमोद पाण्डेय पुत्र फूलचन्द्र निवासी कनकोटा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरूद्ध धारा 03 यू0पी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।

 

Share This Article
Leave a Comment