सिहोरा जिला हमारा हक है इसे हम लेकर रहेंगे, लक्ष्य जिला सिहोरा समिति-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 08 at 7.20.41 PM

 

जिला जबलपुर – सिहोरा जिला की मांग को लेकर लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का आंदोलन 66 वे रविवार भी जारी रहा समिति ने घोषणा की है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ढीमरखेड़ा से सिहोरा तक पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें ढीमरखेड़ा पान उमरिया और सिहोरा के सभी नागरिक मौजूद रहेंगे ।समिति द्वारा 1 जनवरी से लेकर आज तक चलने वाला नित्य ज्ञापन आंदोलन पूर्णतया सफल रहा और सिहोरा के अनेक नागरिकों ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।समिति ने शिवराज सरकार से कहा कि सिहोरावासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उसे सिहोरा को जिला बनाना चाहिए।
66 वें धरने में समिति के अनिल जैन,विकास दुबे,मानस तिवारी,नागिन क़ुररिया,कृष्णकुमार क़ुररिया,रामजी शुक्ला,पन्नालाल,रामलाल यादव,अमित बक्शी,एन के गर्ग,के एल साहू,अनंतराम सोनी,माखनलाल,सुशील जैन,अजय,नत्थू पटेल,मोहन सोंधिया,निसार अहमद,विपिन दुबे सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment