सिंगरौली से सटे शक्तिनगर थाना क्षेत्र के परसवार राजा ग्राम अंतर्गत तारापुर बस्ती के समीप खड़िया कोटा मार्ग पर खड़ी हाईवा में बीते रविवार की देर रात तकरीबन 12:00 बजे अज्ञात मनबढो द्वारा खड़ी हाईवा में जलता हुआ टायर फेंक कर आग लगा दिया गया | आग लगने के युवक मौके से फ़रार हो गए | जिसके बाद हाईवा के केबिन में आग तेजी से फ़ैल गया। मौके पर मौजूद हाईवा के खलासी ने जैसे तैसे अपनी जान बचायी और अपने गाड़ी मालिक को फोन करके बुलाया | देखते-देखते ही आग की लपटो ने हाईवा को अपने चपेट मे लेलिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे गाड़ी मालिक और खलासी द्वारा अज्ञात मनबढो को पकड़ने का प्रयास किया गया, तब तक मनबढ मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। आग मे जल चुकी हाईवा का नंबर MP 66 H 2123 है और हाईवा मालिक का नाम संजय चंद्रवंशी बताया जा रहा है। जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन कर लोगों को घरों में रहने की अपील किया जा रहा हैं। जिससे इस कोरोना वायरस को फ़ैलने से रोका जा सके और लोगों को इस कोरोनावायरस से बचाया जा सके तो वहीं दूसरी तरफ मनबढ़ मनचलो द्वारा खड़ी हाईवा में आग लगाने से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है