सिंगरौली जिले से आरही अबतक की बडी खबर जहॉं खाकी वर्दी के आड मे कई पुलिसकर्मी कर रहे हैं हिरोईन तस्करो से मिलकर हजारो युवाओ की ज़िन्दगी बर्बाद
सिंगरौली जिले के स्थानीय पुलिस प्रशासन मे आज महज कुछ महीनों से कुछ पुलिसकर्मी चंद पैसो के लालच व नसे कि लत के कारण वर्दी की आड मे कई सारे स्मैक हीरोइन के व्यापारीयो से सम्पर्क बना कर पीने हेतु हीरोइन लेने जाते हैं। एवं कई इलाकों मे हीरोइन का नसा करने वालो को पकड के अच्छी खाशी रकम वसूल कर हिरोईन भी छीन रहे हैं।जिसकी किसी भी तरह की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं देते हैं। बाहर ही मामला नीपटा रहे हैं, जिसकी जानकारी हमारे संवाददाता ने जाकर जानना चाहा तो वाकयी मे पुलिस की वर्दी का रौब दिखाते हुए तथाकथित पुलिसकर्मी नए युवा नसेडीयो की ऱाह देखते हैं और मौका मिलते ही तत्काल उनके पास पहुंचकर उनसे हजारो की वसुली करने लगते हैं। वही जब पुलिसकर्मी वर्दी की आड मे खुद नशे मे होकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाना बताये और खुद नसे के सौदागरो से मिलकर हीरोइन का व्यापार करवा कर लाखों युवाओ की जिंदगी में जहर घोलने का कार्य कर रहे है। पुलिसकर्मी द्वारा 2ग्राम हिरोईन भी मगंवाया जाना प्रकाश में आया है। जीसमे वर्दी पहने हुए पुलिसकर्मी हिरोईन का नशा करते हुए हीरोईन व्यापारी से बात कर 2ग्राम हीरोईन मंगवाने का बीडीयो भी सामने आया है।
पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण पुलिसकर्मी ऩशे को बन्द करवाने की जगह खुद ही नसीले पदार्थ के दलाल बन कर रहे हैं वर्दी को शर्मसार।
नशे के अवैध व्यापार करने वाले कई व्यक्ति अपने पास आए नये नशेडीयो की जानकारी तथाकथित पुलिसकर्मी को देकर उसको पकडवाके हजारो के हिरोईन व पैसो की मोटी रकम वसूल कर आपस में बंदरबाट करते हैं। वही यदि पुलिसकर्मी की शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय से की गई तो एसे नसेडी पुलिसकर्मी को एडीसनल एसी, पी, की सुरक्षा में शामिल किया जा रहा है। जो कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की अनदेखी या फिर रिश्वतखोरी के आड मे ईन्हे भगाने के बजाय उन्हें संरक्षण देने का कार्य कर रहे है।यदी पुलिसीया छवी पर एक भी आवाज उठती है, तो सभी ईमानदार पुलिसकर्मी अपने आप मे शर्मिंदगी ना मानते हुए एसे खाकी वर्दी को दागदार करने वाले व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने के लिए आगे आए ताकी हर व्यक्ति पुलिस प्रशासन से डरे नही बल्की डट कर सच्चाई बता सके।
बीडीयो के आधार पर प्राप्त जानकारी के अनुसार जो बात सामने आई है वही सच्चाई हम बता रहे हैं।
उक्त मामले की जानकारी के लिए हमारे साथ ऑंचलिक खबरें राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र के समस्त संवाददाता, ब्यूरोचीफ,एवं क्राईम ब्यूरो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
खाकी वर्दी के आड मे कई पुलिसकर्मी कर रहे हैं हिरोईन तस्करो से मिलकर हजारो युवाओ की ज़िन्दगी बर्बाद-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Leave a Comment
Leave a Comment
