लॉक डाउन में जरूरतमन्दों के सेवा में तत्पर दिखे सारण पुलिस अधीक्षक-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 04 08 at 8.02.40 PM

सारण पुलिस अधीक्षक श्री हरकिशोर राय और ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा के संयुक्त प्रयास से छपरा शहर के कुलदीप नगर स्थित दलित बस्ती में लगभग 100 परिवार को एक सप्ताह का राशन जिसमें चावल,दाल,आटा, आलू,प्याज,सोयाबीन,सरसों तेल,नमक,मशाला,साबुन वितरण किया गया। लॉक डाउन के दौरान सरकार के निर्देश का पालन करते हुए प्रतिदिन चिन्हित परिवारों के बीच राशन वितरण किया जा रहा है।राशन वितरण में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सारण श्री हरकिशोर राय,यातायात प्रभारी श्री राजेश सिंह के साथ ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा के सभी सेवादार उपस्थित थे। जो 100 दलित परिवारो को राशन उपलब्ध कराया वही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये लोगो को साफ सफाई के लिए जागरुक किया ।

Share This Article
Leave a Comment