27 अधिकारियों को दिए प्रशंसा पत्र-आँचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 24 at 8.50.48 PM

कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन में बेहतर संतुष्टि से शिकायतों का निराकरण करने पर 27 अधिकारियों को दिए प्रशंसा पत्र
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिले में सीएम हैल्पलाईन अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों में संतुष्टि से निराकरण करने वाले 27 अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने इस कार्य को लगातार जारी रख शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण से निराकरण करने की बात कही।WhatsApp Image 2021 12 24 at 8.50.48 PM 1
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा राजस्व की शिकायतों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने पर अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव श्री वरूण अवस्थी, अनुविभागीय अधिकारी अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, अनुविभागीय अधिकारी लहार श्री आरए प्रजापति, नायब तहसीलदार गोरमी श्री शिवदत्त कटारे को प्रशंसा पत्र दिया गया। नगरीय निकाय की शिकायतों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी पीओ डूडा श्री महेश बडोले, सीएमओ भिण्ड श्री सुरेन्द्र शर्मा, सीएमओ गोहद श्री सतीश दुबे, सीएमओ लहार श्री रमेश सिंह सागर, सीएमओ अकोडा श्री रामभान सिंह भदौरिया, सीएमओ मौ श्री रमेश सिंह यादव को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इसीप्रकार स्वास्थ्य विभाग में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल, डॉ साकार तिवारी, बीएमओ गोहद डॉ आलोक शर्मा, श्रीमती अनामिका ताम्रकार नोडल सीएम हैल्पलाईन जिला अस्पताल को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर श्री नितिन दुबे प्रभारी सीएम हैल्पलाईन जिला पंचायत,WhatsApp Image 2021 12 24 at 8.50.49 PM 1 श्री श्याम मोहन श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर सहायक यंत्री श्री गजेन्द्र सिंह भदौरिया, सहायक यंत्री सुश्री मेघा शर्मा को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्डेय को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। एमपीईबी में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी लहार श्री धनंजय यादव, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी दबोह श्री अशोक डाबर को प्रशंसा प्रत्र प्रदान किया गया। इसी के साथ प्रबंधक लोक सेवा श्री भानू प्रजापति, सहायक प्रबंधक लोकसेवा श्री दीपक लखेरे, कलेक्टर स्टेनो श्री राजकुमार गुप्ता, श्री संतोष यादव को भी उनके द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। अटल तिवारी पत्रकार

Share This Article
Leave a Comment