सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस गश्त जारी-आंचलिक ख़बरें-माशूक अली

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 24 at 3.28.37 PM

=================

लखीमपुर खीरी – आज मैलानी थाना क्षेत्र के बाकेगंज कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौकी प्रभारी अनेकपाल अपने पूरे दल बल के साथ समूचे कस्बे गश्त करते नजर आए ,मंगलवार को सुबह चौकी प्रभारी अनेकपाल अपने दल बल के साथ कस्बे की मुख्य सड़कों तिराहों पर पैदल गश्त किया गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर कड़ी फटकार लगा कर सख़्त हिदायत देते हुए छोड़ा वही कस्बे की बैंको में पहुँच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बैंको में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और बैंक मैनेजरों से बात चीत कर पुलिस की सुरक्षा का विशवास दिलाया वही देश मे सी ए बी व एन आर सी को लेकर कस्बे के लोगों से मिल कर उन्हें फैल रही अफवाहों से बचने की बात कहते हुए अमन व शांति बनाए रखने की

Share This Article
Leave a Comment