पताही में एनआरसी और सीएए के समर्थन में पैदल मार्च निकाला गया-आंचलिक ख़बरें-संतोष राउत

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 170

नागरिकता संशोधन कानून के सर्मथन में पूरे ,पताही प्रखंड पंचायत क्षेत्र में रविवार को स्थानीय लोगों के द्वारा विशाल पद यात्रा रैली निकाली गई

इस समर्थन यात्रा में प्रखंड पंचायत के युवा, छात्र, व्यवसायी व दुकानदार ,ने अपने हाथों में तख्ती और तिरंगा झंडा लिए नागरिकता संशोधन बिल का पुरजोर समर्थन का नारा लगाया। समर्थन यात्रा में शामिल लोगों ने सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय देश की अखंडता के लिए अतिशय महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा कि अब सरकार राष्ट्रहित में देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता कानून बनाए। कहा कि कुंठित मानसिकता के लोग इस नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहें हैं। लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकेंगे। रैली में शामिल लोगों ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी जाति विशेष के विरोध में नहीं हैं बल्कि जनहित में लाया गया कानून है। इसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यक्रम में रंजन कुमार ,भोला पांडेय ,राजा कुमार,संतोष मिश्रा ,अनुराग कुमार ,मुरारी कुमार, गुलसन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। विरोध के नाम पर हिंसा और तुष्टीकरण करना बंद करों,देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे। सीएए का अफवाह फैलाना बंद करो,मोदी अमित शाह आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है,मोदी तुम मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे। पताही बजार दुर्गा मंदिर से थाना चौक व झण्डा चौक होते हुए समर्थन यात्रा के बाद पताही बजार दुर्गा मंदिर में समाप्त किया गया आज निकली समर्थन यात्रा में पताही प्रसासन चौकस नजर आई ,पताही थानाध्यक्ष गंगा दयाल ओझा व कई पुलिस बल भी रैली पर नजर बनाये हुवे थे।

Share This Article
Leave a Comment