मुख्यालय से ग्राम धरगांव को किया कंटेनमेंट एरिया घोषित-आंचलिक ख़बरें-ज्ञान प्रकाश शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

खरगोन 01 अप्रैल 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी बुलेटिन अनुसार 29 मार्च को एमव्हाय अस्पताल उपचार के लिए रेफर किए गए मरीज की मृत्यू हो जाने के बाद कल रात्रि में दिए गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि में ही मरीज के घर से 3 किमी की परीधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि रिपोर्ट आने के पश्चात संबंधित मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल ले लिए गए है। इससे पूर्व जिस दिन से मरीज को रेफर किया गया था, उसी दिन से घर के परिवार के सदस्यों को आईसोलेटेड किया जा चुका था। चुंकि अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसको ध्यान में रखते हुए मरीज के संपर्क में आए जिला चिकित्सालय के 10, महेश्वर के 5 चिकित्सा अधिकारियों के अलावा अन्य 14 कर्मचारियों को होम क्वारेनटाईम रखा गया है। वहीं धरगांव से लगे 5 किमी की परीधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफरजोन घोषित कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment