चित्रकूट-हृयूमन राइट्स लाॅ नेटवर्क के रूद्र प्रसाद मिश्र का आरोप-आंचलिक ख़बरें-रोहित कुमार

News Desk
By News Desk
3 Min Read
logo

 सडक के नाम पर प्रधान खा गया लाखो
 डीएम से कार्रवाई की मांग
चित्रकूट। अपराधिक किस्म के प्रधान श्लोक शुक्ला ने ग्राम पंचायत बगरेही की मेन रोड से कोरिन के डेरा तक बनाये गये संपर्क मार्ग मे फर्जी मास्टर रोल भरकर लाखो रूपये का गबन किया है। हृयूमन राइट्स लाॅ नेटवर्क के जिला संयोजक अधिवक्ता रूद्र प्रसाद मिश्र ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।
डीएम को लिखे पत्र मे अधिवक्ता ने बताया कि वर्क कोड संख्या 3177002009/आरसी 958486255822852518 जो दिनांक 15 जून 2017 से 10 सितंबर 2018 तक पूरा किया जाना था। 50 प्रतिशत से ज्यादा फर्जी मास्टर रोल भरकर धन निकाल लिया गया है। यही वजह है कि आज भी इस सडक का काम अधूरा है। पूरे काम का 50410 दिन की उपस्थिति दर्शाकर 946750 यानि 9,46755 रूपये घोटाला किया गया है। इसमे प्रधान श्लोक शुक्ला और सचिव की मिलीभगत बताई गई है। अधिवक्ता मिश्रा ने प्रमाण सहित दावा किया है कि कुलदीप के नाम जो भी भुगतान किया गया है उसका डिटेल निकाल लिया जाये। जबकि कुलदीप महर्षि बाल्मीक पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैपुरा मे सहायक अध्यापक के पद पर 3800 रूपये मानदेय मे काम कर रहा है। इसी प्रकार कलावती आशीष कुमार के नाम किया गया भुगतान पूरी तरह से फर्जी बताया है। आशीष कुमार हडिया बाबा पोस्ट गे्रजुएट कालेज कसहाई मे 20 जुलाई 2016 से मार्च 2019 तक बीए प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक का संस्थागत छात्र के रूप मे अध्ययनरत रहा है। बीडीओ मानिकपुर व्यक्तिगत रूप से इन फर्जी मास्टर रोलो और कार्य न करने वाले लोगो का नाम भी बताया था। अधिवक्ता का आरोप है कि वीडीओ मानिकपुर ने फर्जी जांच रिपोर्ट लगाकर लाखो रूपये के सरकारी धन का गबन किया है। आरोप लगाया कि 12 दिसंबर 2019 को उपायुक्त श्रम रोजगार को फर्जी जांच रिपोर्ट प्रेषित किया। उन्होने भी बगैर जांच पडताल किये पास कर दिया। अधिवक्ता रूद्र प्रसाद मिश्र ने डीएम को लिखे पत्र मे फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले वीडीओ मानिकपुर प्रधान श्लोक कुमार शुक्ला सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर सरकारी धन की वसूली किये जाने की मांग की है।

Share This Article
Leave a Comment