भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के शुभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर संतराम सरोनिया ने 50 लाख के सामुदायिक भवन की घोषणा की
आज भांडेर विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर संतराम सरोनिया ने ग्राम हसापुर पहुंचकर कर जनजाति समूह के भाई बहनों के बीच पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई । एवम भगवान बिरसा मुंडा के चरित्र पर एवम उनके बलिदान को बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर प्रधान अध्यापक रामसिंह जी ने की एवम कार्यक्रम में भाजपा , जीतू दांगी ,रामकुमार निरंजन , ब्रजेश प्रजापति पार्षद , नदलाल सहारिया, रामकांत पटेल उपस्थित रहे ।