असामाजिक तत्वों द्वारा बागेश्वर धाम पर गलत टिप्पणी करने पर चित्रकूट मऊ में युवाओं द्वारा निकाली गई समर्थन यात्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत, 27 जनवरी को बागेश्वर धाम के पदाधिकारी श्री धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ, असामाजिक तत्वों ने उनके बढ़ते ही वर्चस्व को नीचा दिखाने के लिए गलत टिप्पणियां की हैं, जिससे बागेश्वर धाम के समर्थन में पूरे देश के सनातनी उग्र है । इसी क्रम में चित्रकूट मऊ तहसील के द्वारा पेट्रोल पंप से मऊ तहसील मुख्यालय तक, बागेश्वर धाम के समर्थन में सनातनियों ने डीजे सहित नारे लगाते हुए, 10 किलोमीटर का जुलूस निकाला, और मऊ एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। बागेश्वर धाम के समर्थन में लव द्विवेदी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष युवा समाज व गणेश शुक्ला तथा अतुल द्विवेदी ने जुलूस की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले रखी थी। और पिंटू द्विवेदी वन्दू शुक्ला आदि तमाम युवाओं ने बड़े जोश के साथ जुलूस में भाग लिया. और युवा नेता गणेश शुक्ला ने कहा, हम बागेश्वर धाम के शास्त्री धीरेंद्र जी के चमत्कार को हम सही मानते हैं. और अभी भी अदृश्य शक्तियां काम करती हैं । हमारे श्री राम के भक्त हनुमान जी आज भी सजीव हैं, जो सनातनीयों के लिए चमत्कार करते हैं ।और यदि बागेश्वर धाम को गलत बोला जाएगा तो यह विरोध यात्रा चित्रकूट मुख्यालय तक की जाएगी।