महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर ओर पार्वती माता का विवाह मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किया जाएगा। रविवार को वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए आमंत्रण पत्रिका का लोकार्पण किया गया। आज से भगवान महादेव व माता पार्वती की शादी के 10 दिनों तक महादेव मंदिर में रीति रिवाज के साथ कार्यक्रम शुरू होंगे। पहले दिन गणेश पूजन व चाक पूजन होगा। विवाह कार्यक्रमों में हल्दी, मेहंदी विवाह गीतों के साथ हर दिन शादी की रस्में निभाई जाएगी। 1 मार्च को शिवजी की बारात बैंड बाजों के साथ निकाली जाएगी शाम 7:30 बजे तोरण कार्यक्रम होगा फिर गोधूलि बेला में शुभ लग्न होगा रात 8:00 बजे कन्यादान और सात फेरे होंगे। भगवान की शादी की तैयारियां शिव भक्तों द्वारा की जा रही है कार्यक्रम को लेकर सभी शिव भक्तों में काफी उत्साह है समिति के सदस्यों ने सभी आम लोगों से विवाह कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन किया ।