अधेड़ उम्र के मूंगफली विक्रेता की E-Rickshaw की टक्कर से मौत हो गयी
मलिहाबाद,लखनऊ। तहसील मलीहाबाद के माल थाना क्षेत्र के निवासी शिवकुमार (54) मूंगफली बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
मृतक शिवकुमार ने सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घटघटा बाबा पर कतकी मेला मे मूंगफली की रेड़ी लगाई थी।देर शाम तक उसने मूंगफली की रेड़ी लगाई थी, वह मूंगफली बेचकर घर वापस जा रहा था।
रास्ते में माल भरावन रोड स्थित रुदानखेड़ा के निकट तेजरफ्तार E-Rickshaw ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मूंगफली विक्रेता शिवकुमार सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के ग्रामीणों ने उसे घायलावस्था में सी.एच.सी. माल ले गए।
जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देख ट्रामा सेंटर रेफ़र कर दिया,परिजन ट्रामा सेंटर ले ही जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही गंभीर रुप से घायल मूंगफली विक्रेता शिवकुमार ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी शिवकुमारी, पुत्र विमलेश कुमार, पुत्री सोनम व अंशिका है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
मोहम्मद साजिल मलीहाबाद लखनऊ
See Our social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – ए.सी.पी. के निर्देशन में चौकीदारों को सम्मान स्वरूप Winter Kit का वितरण