मनोज जैन
बडवाह। मॉ रेवा व्याख्यानमाला समिति की तृतीय बैठक में आगामी 6 एवं 7 अक्टूबर को दो दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है । सोमवार को समिति की बैठक में व्याख्यान के दिन निश्चित करते हुये इस कार्यक्रम की तैयारियों से सम्बंधित अनेक निर्णय सर्वानुमति से लिये गए । श्रोताओं की अनुकूलता और मौसम की स्थिति का आँकलन करके इस दो दिवसीय व्याख्यानमाला का समय रात्रि आठ बजे से दस बजे तक का निश्चित किया गया । आयोजन स्थल के सम्बन्ध चयनित स्थान के लिये आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिये एक कमेटी का गठन किया गया है । व्याख्यानमाला में राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं के आने के मद्देनज़र श्रोताओं की संख्या नियंत्रित करने के लिये प्रवेशिका ( इन्ट्री पास ) अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है । व्याख्यान के विषयों और वक्ताओं के कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिये समिति के अध्यक्ष गणेश चौधरी और सचिव परिक्षित जोशी ने आवश्यक प्रस्ताव समिति के सम्मुख प्रस्तुत किये । इन सुझावों पर उपस्थित सदस्यों में अपनी राय व्यक्त करते हुये विभिन्न कमेटियों का गठन किया । कार्यक्रम के लिये समिति के कोषाध्यक्ष पद का कार्यभार नवीन दूबे को सौंपा गया ।