राजेंद्र राठौर
गरीबों के मुंह से छीन गया निवाला
विनय भाबोर,पार्षद वार्ड क्रमांक 12 झाबुआ
झाबुआ , पार्षद विनय भाबोर ने बताया सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना मध्यप्रदेश के 52 जिलों में संचालित की गई है इस योजना में गरीब लोग ₹10 में भरपेट भोजन कर सकते हैं। परंतु झाबुआ शहर में गरीब लोगों को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस महंगाई के जमाने मैं कई ऐसे लोग भी हैं जो कमा नहीं पाते हैं उनको इस योजना का लाभ अच्छे से नहीं मिल पा रहा है लगभग 1 साल से झाबुआ में यह योजना बंद पड़ी है इसका गेहूं चावल हर महीने सरकार के द्वारा दिया जाता है , वह भी नहीं पता कहां जा रहा है। हर रोज 100 व्यक्ति भोजन कर सकते हैं इस योजना में, थाली का अतिरिक्त भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। फिर यह योजना झाबुआ में क्यों बंद कर दी गई।
इस संदर्भ में कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर हम लोगों ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना फिर से शुरू करने का निवेदन किया है।
अगर 10 दिनों में दीनदयाल अंत्योदय योजना शुरू नहीं की जाती है तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन देते समय विनय भाबोर के साथ किल्लू भूरिया, विकास कनेश, शंकर नलवाया, विजय हटीला, विनोद सिंगाड , प्रफुल्ल डोडियार आदि उपस्थित थे।