कुएं में गिरा हिरण का बच्चा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

News Desk
2 Min Read
sddefault 1
#image_title

बलरामपुर/ छत्तीसगढ़

लोकेशन … बलरामपुर

दीपक विश्वकर्मा

बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र में हिरण प्रजाति का बच्चा जंगल से भटक कर, गांव की तरफ जा पहुंचा, और कुएं में गिर गया. इसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को मिली उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर ग्रामीण की मदद से वन्य जीव को रेस्क्यू कर, प्राथमिक उपचार के बाद सेमरसोत अभ्यारण कार्यालय में सुरक्षित रखा गया. कुछ महीने में हिरण प्रजाति के बच्चे के स्वस्थ होने के बाद, उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

वन्यजीवों का प्राकृतिक रहवास है सेमरसोत जंगल.
बलरामपुर जिले का सेमरसोत वन्य जीव अभ्यारण घने जंगलों के कारण ही वन्यजीवों के लिए प्राकृतिक आवास है, सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र हाथियों के विचरण का गलियारा है, इस अभ्यारण क्षेत्र में भालू ,चीतल , नीलगाय, हिरण ,बंदर, मोर सहित अनेकों प्रजाति के पशु पक्षी पाए जाते हैं.
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से किया सुरक्षित.
वन विभाग को स्थानीय ग्रामीणों ने हिरण प्रजाति के बच्चे के कुएं में गिरे होने की सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह इस वन्यजीव को सुरक्षित कर, कुएं से बाहर निकाला घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार कराया गया.
हिरण प्रजाति के बच्चे का हुआ उपचार कुछ महीने बाद छोड़ेंगे जंगल में. कुएं में गिरने की वजह से हिरण प्रजाति के बच्चे को चोट भी आई. जिससे वह घायल हो गया फिलहाल यह वन्यजीव अस्वस्थ है, हालांकि विभाग के द्वारा प्राथमिक उपचार कराया गया है. कुछ महीने में स्वस्थ होने के बाद वापस खुले जंगल में विचरण करने के लिए छोड़ दिया जाएगा।.

 

Share This Article
Leave a Comment