पुर्णियाँ/अक्षय कुमार सिंह
रानीपतरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया छात्रजान पंचायत के मटिया गाँव मे तब अफरातफरी का माहौल बन गया जब गाँव वालों ने बॉस बारी खेत मे एक अज्ञात लड़की का शव देखा गाँव वालों ने तुरंत मुफस्सिल थाना को सूचना दिया मोके पे पहुँची पुलिस जाँच कर रही है खबर लिखने तक मृत लड़की की पहचान नही हो पाई है।परन्तु सवाल उठता है क्या अपराधी भयमुक्त हो चुके है खासकर आये दिन लड़कियों को अगवा कर मार डालने का मामला काफी बढ़ रहा है।ऐसे मामलों मे प्रसाशन को जल्द से जल्द अपराधी का पहचान कर उसे गिरफ्त में लेकर जेल भेजना चाहिए और अपराधी को ऐसे मामले मे स्पीडट्राइल के तहत सजा मिलना चाहिए।