मप्र वन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांत अध्यक्ष निर्मल तिवारी के नेतृत्व में इंदौर में सीसीएफ सनोड़िया से की भेंट

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 08 at 51240 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

वन कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों से करवाया अवगत

झाबुआ। मप्र वन कर्मचारी संघ झाबुआ, इंदौर, धार एवं आलीराजपुर के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल तिवारी के नेतृत्व में नवरत्न बाग इंदौर स्थित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय पहुंचकर सीसीएफ एनके सनोड़िया से भेंट की एवं उन्हें हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 12 मई की स्थिति में पात्र वन रक्षकों के पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग रखी।
इसके अतिरिक्त डीएफओ आलीराजपुर द्वारा वन कर्मचारी संघ आलीराजपुर के जिलाध्यक्ष को अकारण निलंबित करने पर विरोध दर्ज करवाते हुए तुरंत ही बहाल करने हेतु अनुरोध किया। सीसीएफ सनोड़िया ने इसे तुरंत संज्ञान में लेकर बहाली संबंधी आदेश जारी किया। वन रक्षकों की पदोन्नति के संबंध में सभी आवश्यक खानापूर्ति कर सप्ताह के भीतर आदेश जारी करने की बात कहीं।
अधीनस्थ को कार्रवाई हेतु किया निर्देशित
उक्त वरिष्ठ अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल की सभी मांगो और समस्याओं को गंभीरता से एवं शांतिपूर्ण तरीके से सुना एवं अधीनस्थ को कार्रवाई हेतु निर्देशित भी किया। इस हेतु प्रतिनिधि मंडल ने सनोड़िया का आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। प्रतिनिधि मंडल में संघ के आलीराजपुर जिलाध्यक्ष अंतरसिंह अवास्या, धार जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह गौर, झाबुआ जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह अमलियार, इंदौर जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment