Delhi-NCR में जहरीली हवाएं

Aanchalik khabre
3 Min Read
आफत में Delhi-NCR के लोगो की सांसे
आफत में Delhi-NCR के लोगो की सांसे

Delhi-NCR के आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण के चलते आज पूरे दिन धुंध छाई रही

आफत में दिल्ली के लोगो की सांसे
आफत में दिल्ली के लोगो की सांसे

Delhi में बढ़ते वायु प्रदूषण से अब सांसों पर संकट आ गया है। हर सांस के साथ Delhi वाले पूरे दिन में 40-50 सिगरेट के बराबर धुआं फेफड़ों तक पहुंचा रहे हैं। गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी Delhi ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बाहर क्या अब तो लोगों को घरों में भी सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी Delhi और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण के चलते आज पूरे दिन धुंध छाई रही. इसके चलते कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III लागू करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि Delhi के आनंद विहार इलाके में गुरुवार सुबह 10 बजे हवा की गुणवत्ता (AQI) 740 के साथ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

इसके अलावा Delhi के औसत AQI की बात करें तो वो 392 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है और अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा. एक आंकड़े की मानें तो Delhi के 37 इलाकों में से कम से कम 18 पर AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

Delhi-NCR में प्रदूषण के कारण बंद हो सकते हैं स्कूल

 

प्रदूषण के कारण बंद हो सकते हैं स्कूल
प्रदूषण के कारण बंद हो सकते हैं स्कूल

Delhi-NCR गैस के चैंबर में तब्दील हो गया है। आसमान में धुंध की चादर छायी है। Delhi-NCR के कई इलाकों में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के करीब पहुंच गया है। जिससे लोगों को सांस लेना भी दूभर है।

प्रदूषण पर काम करने वाली एजेंसियों ने पूर्वानुमान में दो दिनों तक राहत नहीं मिलने की बात कही है। बिगड़ते हालात को देखते हुए कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की मीटिंग हुई। जिसमें Delhi में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप)-3 को लागू करने का फैसला लिया गया है।

जिसमें गैर-जरूरी निर्माण और तोड़-फोड़ के काम पर रोक शामिल है।राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं के अलावा सभी तरह की निर्माण गतिविधियां बंद रहेंगी। सड़कों की झाड़ू से सफाई नहीं होगी। नियमित तौर पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।

बस समेत सभी तरह के सार्वजनिक वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पत्थरों की कटाई जैसी गतिविधियों पर रोक रहेगी। हॉट मिक्स प्लांट व ईंट के भट्ठे चलाने पर रोक लगी रहेगी। बीएस-3 के पेट्रोल व बीएस-4 के चार पहिया डीजल वाहन नहीं चलेंगे। राज्य सरकारों को सलाह दी गई है कि पांचवी तक की कक्षाएं आनलाइन पढ़ाई जाएं।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े- महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने Delhi University महिला संघ के दीपावली कार्निवल का उद्घाटन किया

Share This Article
Leave a Comment