दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर एक नयी बहस छेड़ दी है. राजधानी के पीतमपुरा स्थित एक नामी रेस्टोरेंट टुबाटा (Tubata) पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने भारतीय परिधान पहने एक दंपत्ति को एंट्री देने से मना कर दिया. दावा है कि यह सब सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि कपल पारंपरिक भारतीय ड्रेस में था.
वायरल वीडियो ने खोला मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला और उसके पति ने आरोप लगाया है कि वे जब पीतमपुरा के टुबाटा रेस्टोरेंट पहुंचे तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया. कारण? – उनका पहनावा भारतीय पारंपरिक ड्रेस था. वीडियो में महिला के साथ मौजूद शख्स साफ कहते दिख रहे हैं कि स्टाफ ने उन्हें “ड्रेस कोड” का हवाला देते हुए प्रवेश से इनकार कर दिया.
सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ गया
वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #BoycottTubata और #ProudToBeIndian जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. जहाँ कई यूजर्स ने रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
कपिल मिश्रा ने लिया संज्ञान
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने इस पूरे मामले पर तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा –
“भारतीय परिधान पर किसी भी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैंने अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं.”
कपिल मिश्रा के इस बयान के बाद पीतमपुरा के इस रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की संभावना तेज हो गई है.
रेस्टोरेंट की चुप्पी
इस बीच, टुबाटा रेस्टोरेंट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि रेस्टोरेंट प्रबंधन ‘ड्रेस कोड’ की बात कहकर मामले को टालने की कोशिश कर रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि किसी भी ड्रेस कोड में भारतीय पारंपरिक कपड़ों को शामिल न करना साफ-साफ भेदभाव है.
मामला क्यों है संवेदनशील
भारत में परिधान सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि संस्कृति, पहचान और गर्व का प्रतीक हैं. ऐसे में भारतीय पहनावे पर रोक जैसी घटना स्वाभाविक रूप से भावनाओं को आहत करती है. कई लोग इसे “औपनिवेशिक मानसिकता” का प्रतीक मानते है. अगर इस मामले की पुष्टि होती है तो यह बेहद ही शर्मनाक होगा की हम अपने ही देश में अपने ही परिधानों के प्रति दोहरा रवैया रखते है.
आगे क्या होगा?
फिलहाल, कपिल मिश्रा द्वारा आदेशित जांच की रिपोर्ट का इंतज़ार है. अगर आरोप सच साबित हुए, तो टुबाटा रेस्टोरेंट को कड़ी कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
