दिल्ली : स्कूल में पिटाई से छात्र की मौत, हत्या का मामला दर्ज

Aanchalik Khabre
1 Min Read
delhi student death 1733218121742 1733218146939

नई दिल्ली  दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के 17 वर्षीय छात्र को स्कूल परिसर में ही छात्रों के एक समूह द्वारा पीटे जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को ज्योति नगर के एस.के.वी. स्कूल में हाथापाई के बाद हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि दसवीं का छात्र गौरव बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़ा है। गौरव को उसका भाई गोबिंदा तुरंत जीटीबी अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गौरव अपने माता-पिता के साथ बाबरपुर में रहता था। वह अपने कक्षा अध्यापक से मिलने जा रहा था, तभी उस पर यह हमला हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ छात्रों से पूछताछ हो रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चले सकेगा।

Share This Article
Leave a Comment