अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के डाककर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे

चौथे चरण के तहत एक दिवसीय हड़ताल,
आधी अधूरी मांगे स्वीकार करने के कारण ग्रामीण डाक सेवकों को भारी नुकसान,
समय रहते भारत सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 5 दिसंबर से करेगे अनिश्चितकालीन हड़ताल ,
Jhujhnu(Rajasthan) डाक कर्मियों की हड़ताल अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ,एवम राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के संयुक्त आह्वान पर जिलेभर के ग्रामीण डाककर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे।
झुंझुनूं के जिला सचिव रामप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि सातवें वेतन आयोग के समय में Kamlesh Chandra Committee की सिफारिशें भारत सरकार द्वारा आधी अधूरी स्वीकार करने के कारण ग्रामीण डाक सेवकों को भारी नुकसान हुआ है।
भारत सरकार द्वारा अपील करने पर बार-बार हड़ताल को वापस लेना पड़ा
इस कारण AIGDSU द्वारा सरकार के समक्ष मांगें रखते हुए बार बार आह्वान किया गया । लेकिन भारत सरकार द्वारा अपील करने पर बार-बार हड़ताल को वापस लेना पड़ा। जिस कारण हड़ताल नही की जा सकी।
इसलिए इस बार पुनः हड़ताल करने का यूनियन द्वारा निर्णय लिया गया आज हड़ताल का चौथा चरण है। इससें पूर्व मे देश के सभी सांसदों, मंत्रियों तथा प्रधानमंत्री आदि को ज्ञापन सौंपे गए।
देश के सभी जिला स्तरों से एक दिवसीय धरना दिया गया
जिसके बाद देश के सभी जिला स्तरों से एक दिवसीय धरना दिया गया। 12 सितंबर को देश के सभी राज्य स्तरों से भूख हड़ताल की गई । अगर समय रहते हमारी मांग पुरी नहीं की गयी तो
5 दिसंबर से ग्रामीण डाककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए चले जाएंगे।
बाइट-रामप्रसाद जांगिड़,जिला सचिव