राजेंद्र राठौर
झाबुआ मध्य प्रदेश में देवर्षि नारद जयंती समारोह में जिले के कलमकारों की हुई उपस्थिति- देवर्षि पर प्रमुख वक्ता ने दिया व्याख्यान।
विश्व संवाद केंद्र के बैनर तले जिले में 7 मई रविवार को स्थानिय गार्डन में देवर्षि नारद मुनि की जयंती का समारोह आयोजित किया गया।
जिलेभर से पत्रकारों ने कार्यक्रम में पहुंच कर इस आयोजन को सफल बनाया। देवर्षि नारद मुनि जयंती समारोह के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, स्कूल शिक्षा विभाग झाबुआ ज्ञानेन्द्र ओझा रहे। वहीं समारोह के वक्ता के रूप में जितेन्द्र पुरोहित रहे। जितेन्द्र पुरोहित सन् 1997 से वर्तमान तक पत्रकारिता जगत में अपनी कलम की कला को बिखरते रहें। समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने भारत माता और श्री नारद मुनि के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और देवर्षि नारद मुनि जयंति समारोह का शुभारंभ किया गया। नारद जयंती के समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र ओझा का स्वागत झाबुआ-पोस्ट के प्रमुख वीरेंद्र राठौर ने किया साथ ही वक्ता जितेन्द्र पुरोहित का स्वागत पीटीआई न्यूज एजेन्सी के श्याम त्रिवेदी ने किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र ओझा ने विश्व संवाद केंद्र को बहुत बहुत साधुवाद दिया कि उन्होनें जिले स्तर पर नारद जयंती के समारोह का आयोजन किया। साथ ही सिनेमा जगत में जो देवर्षि नारद की छवि को गलत दिखाया जाता रहा है उस पर भी नाराजगी जाताकर नारद मुनि को श्रेष्ठ संवाददाता बताया। उन्होने बताया की देवर्षि ही एक थे, जो सारी सृष्टि में भ्रमण कर सभी से देव दानव मानव से सम्पर्क साधते थे।बात को विराम देते हुये उन्होनें पत्रकारिता की सच्चाई और सबूतो वाली खबरो का भी उल्लेख किया।उद्बोधन के दौर में समारोह के प्रमुख वक्ता जितेन्द्र पुरोहित ने श्री नारद मुनि को इस सृष्टि के प्रथम पत्रकार, संवाददाता की उपाधी से अलकृत कर यह बताया कि देवर्षि नारद सभी से निष्पक्ष समाचार लेते थे तो सभी से निष्पक्ष समचार देते भी थे। वें हर बात का सटीक विश्लेशण करते थे। यह काटे हुये उन्होंने झाबुआ के समस्त पत्रकारो को नारद जयंति की शुभकामनायें दी।
पत्रकारिता के योगदान के बारे में बताते हुये जितेंद्र पुरोहित ने कहा कि, भारत देश की संस्कृति के रक्षण में पत्रकारिता का योगदान है क्योंकि पत्रकारिता ने कभी भी अपने सांस्कृतिक मूल्यों से समझौता नही किया और इसलिये ही लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कायम है जिस पर समाज का विश्वास है। श्री नारद जी की छवि और आज की पत्रकारिता में समानता दिखाते हुये कहा की पत्रकार निरंतर कलम की पूजा कर राष्ट्र हित के कार्यों में सदैव संलग्न होता है। श्री देवर्षि नारद मुनि की जयंति समारोह में आये जिले के समस्त पत्रकारों का आभार योगेश्वर कहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिंकेश बैरागी ने किया।